Latest Post
1:34 PM
GUNDAY - Audio Jukebox
Written By Unknown on Friday, February 14, 2014 | 1:34 PM
Labels:
MOVIE
1:17 PM

Bollywood actor Sonam Kapoor is probably one of the most eligible ‘singles’ in the country. Since it’s Valentine’s Day today, we use it as an excuse to prod her on her ideal man and her idea of love. So, does she believe in love? “Absolutely! I do believe in love. I do believe that love makes the world go round,” she says, and adds with a smile, “I’d like to have a successful marriage not for the sake of labelling or branding, but because I believe in the institution of marriage.”
I like bad boys: Sonam Kapoor
Bollywood actor Sonam Kapoor is probably one of the most eligible ‘singles’ in the country. Since it’s Valentine’s Day today, we use it as an excuse to prod her on her ideal man and her idea of love. So, does she believe in love? “Absolutely! I do believe in love. I do believe that love makes the world go round,” she says, and adds with a smile, “I’d like to have a successful marriage not for the sake of labelling or branding, but because I believe in the institution of marriage.”
The self-confessed romantic also says, “I am naive when it comes to love, you know what I mean? I do believe in falling in love at first sight and things like that.”
She has played the woman in love in many films, such as Raanjhanaa, Thank You and Aisha. But what kind of boys does she like in real life? “I like bad boys ... not really bad but men with an edge.... they should be clean but have that streak,” giggles the 28-year-old.
Sonam, who grew up with posters of James Dean, Tom Cruise and Salman Khan in her room and is now working with Khan in Sooraj Barjatya’s next, describes her ideal man as someone who respects women. “He should treat me really well. I don’t like men who treat women like arm candies. He should treat me like an equal or better. And then he should be a good human being. He should see the human side of things. I like men who stand up for what’s right and who don’t cheat.” And, she shares that her upcoming film with actor Ayushmann Khurrana, too, is an intense love story.
Labels:
NEWS
1:12 PM
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मंत्रियों ने अंतिरम रेल बजट में कल घोषित प्रीमियम ट्रेनों के दर्शन की व्यवस्था करवाने की नेता प्रतिपक्ष से मांग की। प्रश्नकाल शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने रेल बजट में राज्य की उपेक्षा का जिक्र करते हुए हास्य विनोद के लहजे में कांग्रेस सदस्य सत्यनारायण शर्मा से इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने का अनुरोध किया। शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होने प्रतिक्रिया दे दी है।
प्रीमियम ट्रेनों के दर्शन की व्यवस्था करवाने की मांग

सिंहदेव ने कहा कि प्रीमियम ट्रेनों समेत कई ट्रेने राज्य से होकर गुजरेगी उसका लाभ राज्य के लोगो को मिलेगा। इसके अलावा बजट अनूपपुर अम्बिकापुर के लिए एक मेमु ट्रेन भी मिली है। वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। वैसे भी यह अंतरिम बजट है। परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि प्रीमियम ट्रेने केवल दर्शन करने के लिए ही है1राज्य में उनका कहीं भी स्टापेज नहीं है। सिंहदेव ने कहा कि ट्रेने चलने तो दीजिए सभी मिलकर उसका स्टापेज करवाएंगे। भाजपा के शिवरतन शर्मा ने कहा कि देश को सर्वाधिक रेल राजस्व देने वाले बिलासपुर जोन की फिर उपेक्षा हुई है।
उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि केन्द्र में राज्य के कांग्रेस नेताओं को कितनी तरजीह मिलती है। संसदीय कार्य मंत्री चन्द्राकर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि नेता जी कम से कम प्रीमियम ट्रेनों के दर्शन की व्यवस्था तो करवा दीजिए। सिंहदेव ने भी हास्य विनोद अंदाज में कहा कि जरूर इसके लिए पहल करेंगे।
Labels:
NEWS
1:08 PM
IIT छात्र ने महिला की नग्न तस्वीर इंटरनेट पर डाली
खडग़पुर: आईआईटी खडग़पुर के एक छात्र ने कथित रूप से एक महिला की नंगी तस्वीरेें इंटरनेट पर डाली है। पुलिस ने आज यहां बताया कि बिलासपुर से इलेक्ट्रानिक्स ऐंड कम्यूनिकेशन्स के दूसरे वर्ष के छात्र सुरजीत कुमार जैन ने पिछले महीने एक महिला की नंगी तस्वीरें इंटरनेट पर डाली हैं। महिला उसी जिले में शिक्षक है।
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने इंटरनेट प्रोटोकोल पता खोजा तो पाया कि जैन ने आईआईटी खडग़पुर परिसर से इसे अपलोड किया था। पुलिस आरोपी की तलाश करने कल आईआईटी खडग़पुर परिसर पहुंची। आईआईटी निदेशक तपन घोषाल ने उन्हें बताया कि जैन पिछले दो माह से गैरहाजिर है।

पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने इंटरनेट प्रोटोकोल पता खोजा तो पाया कि जैन ने आईआईटी खडग़पुर परिसर से इसे अपलोड किया था। पुलिस आरोपी की तलाश करने कल आईआईटी खडग़पुर परिसर पहुंची। आईआईटी निदेशक तपन घोषाल ने उन्हें बताया कि जैन पिछले दो माह से गैरहाजिर है।

Labels:
NEWS
1:06 PM
बिहार: व्यापारी की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के अनुसार, नरहन बाजार निवासी स्वर्ण कारोबारी विजय कुमार ठाकुर गुरुवार रात अपनी दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें जबरन रोका और गोली मार दी। कारोबारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हत्या की घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने सुबह सड़क पर जाम लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। विभूतिपुर के थाना प्रभारी सत्यप्रकाश झा ने शुक्रवार को बताया कि हत्यारों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
हत्या की घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने सुबह सड़क पर जाम लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। विभूतिपुर के थाना प्रभारी सत्यप्रकाश झा ने शुक्रवार को बताया कि हत्यारों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
Labels:
NEWS
12:48 PM
अब काहे की शरम बबुआ?
क्या वक्त आ गया है? लोग न जाने क्या-क्या, न जाने कहां-कहां इस्तेमाल करने लगे हैं। बहुत पहले ऊपी के एक डीआईजी साहब थे, जिन्होंने औरतों जैसे कपड़े पहन कर दुल्हन जैसा श्रृंगार कर राधा रूप धारण कर लिया था, कृष्ण को समर्पित हो गए थे। अब वह उनके ईश्वर को पुरुष रूप मानते हों और समर्पण के लिए यही रूप उनको आत्मसंतोष प्रदान करे तो यह उनका व्यक्तिगत मामला माना जा सकता है। जब तक वह पुलिस की नौकरी करते रहे तब तक नौकरी करने को कभी स्त्री वेश में न आए। कम से कम नौकरी का अनुशासन तो वे मानते रहे।
कभी-कभी संकटकाल में ऐसी घटनाएं भी देखने को मिलीं कि अपनी काल्पनिक हत्या के भय से धरने के बीच से संत जी औरतों के कपड़े पहन कर निकल लिए। इस घटना को देश के लोगों को पचाने में संत जी की फार्मेसी में निर्मित चूरण-चटनी तक सहायक सिद्ध नहीं हो सके। अभी तक वह लोगों के पेट गुड़गुड़ा रही है। मनुष्य के मस्तिष्क की बनावट ऐसी है कि उसमें जो भी फालतू मेमोरी फाइलें इकट्ठी होती रहती हैं उन्हें वह कम्प्रेस कर एक फालतू फोल्डर में डालता रहता है। पर ऊपी विधानसभा में हुई फ्री-स्टाइल कुश्ती आज तक भी लोगों के मस्तिष्क के फालतू फोल्डर में नहीं जा पाया है। कोई न कोई घटना ऐसी हो ही जाती है जिससे वह निकल कर सामने आ जाता है। पर ऊपी की बात और है। वहां राजनीति में कुश्ती वाले पहलवानों की राजनीति में कमी नहीं है। उनका विधानसभा में पहुंच जाना और वहां कुश्ती के दांव आजमाना अजूबा नहीं हो सकता।
यूं तो देश में मर्दों और औरतों के बीच की लकीर इतनी गहरी खिंची हुई है कि अभी भी क्लीनशेव्ड पुरुष को नामुच्छा कहने की लोगों की आदत बरकरार है। मर्दों की छाती के बाल भी अक्सर मुहावरों की शक्ल में ही सही मर्दानगी के महत्व को यदा कदा स्मरण कराते रहते हैं। मर्दों की अपनी अलग पहचान बनाए रखने की ख्वाहिश इतनी गहरी है कि वे अपने लिए डीओ और खुशबुएं तक अलग-अलग इस्तेमाल करते हैं। गलती से भी स्त्रियों के इस्तेमाल करने वाली खुशबू का उपयोग नहीं करते। कहीं कोई कह न दे कि ‘क्या औरतों वाली खुशबू यूज करता है’। फिर यह खबर पीएमपीओ की तरह होती है, जो गुपचुप नहीं, धड़ाके के साथ प्रचारित होती है कि फलां फलां औरतों वाली खुशबू यूज करता है। एक साधारण पुरुष फिर भी औरतों वाली खुशबू का प्रयोग करने की गलती कर सकता है। लेकिन सार्वजनिक जीवन जीने वाला कोई भी पुरुष ऐसी गलती नहीं कर सकता। और बात यदि नेताओं, विधायकों और सांसदों की हो तो ऐसा करने की कोई संभावना कभी नहीं होती।
तिस पर कल जो देखने को मिला उससे देश को, खास तौर पर देश के पुरुषों को बहुत शर्मिन्दगी उठानी पड़ी। कई पुरुष तो दोपहर में खबर मिलने के बाद से अब तक अपना सिर तक शर्म के मारे ऊंचा तक नहीं कर पा रहे हैं। भला अब ये भी कोई बात हुई, जिस चीज को औरतों के लिए बनाया गया हो उसका इस्तेमाल पुरुष करें, पुरुषों में भी कोई सांसद करे। करे तो करे, फिर प्रेस-मीडिया को जाकर बताए भी कि मैं तो इसे इस्तेमाल करने के लिए हमेशा अपने साथ रखता हूं। अभी दो हफ्ते पहले मैं काली मिर्च पाउडर खरीदने बाजार गया तो पता लगा वह दुगना महंगा हो गया है। तब मेरी समझ में ही नहीं आया था कि आखिर काली मिर्च पाउडर इत्ता महंगा क्यों हो चला? पहले तो सोचा कि आजकल बहुत औरतें-लड़कियां इसे लेकर साथ चलने लगीं है। पर असली रहस्य तो कल प्रकट हुआ कि इसे महंगा बनाने का असल श्रेय तो सांसदों को है।
आखिर एक सांसद ने देश को शर्मसार कर ही दिया। पर इसलिए नहीं कि उसके कारण सांसद अपने-अपने चेहरे कपड़ों से छुपा कर संसद भवन के बाहर भागे। कुछेक अस्पताल भी पहुंचे और कोई तो बेहोश भी हो गया। बल्कि देश इस कारण शर्मसारी का कारण एक पुरुष सांसद द्वारा इस्तेमाल की वह चीज थी, जिसे खास तौर पर औरतों की जरूरत के लिए बनाया गया था।
आज सुबह का अखबार दो विरोधाभासी खबरें लेकर आया है। एक तरफ सांसद को औरतों वाला आत्मरक्षक हथियार उपयोग करने में कोई शर्म नहीं आई। वहीं राजधानी के एक दूसरे सदन के कुछ विधायक अपने ही सदन के दूसरे साथियों को चूड़ियां पहनाने को आतुर नजर आए। वे चूड़ियां साथ लिए सदन के अन्दर पहुंच गए। जब उन्हें वांछित लोगों को पहनाने में कामयाब नहीं हुए तो उनके आगे फेंक कर, खुद ही पहन लो कह कर काम चला लिया। गनीमत है कि चूड़ियां कांच की न हो कर स्टील वाली थीं। वर्ना एक भी पहनने को साबुत नहीं बचती। अब मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि हमारे समाज के मूल्य क्या थे और क्या हो गए हैं? और अब क्या होने वाले हैं? जब स्त्रियों के उपयोग की वस्तुएं उपयोग करना मर्दों की जरूरत बन गई हो तो फिर किसी पुरुष को चूड़ियां पहना भी दी जाएं तो भी काहे की शर्म बबुआ?
Labels:
NEWS
12:35 PM
मोबाइल क्राइम से यूं बचें आप

मोबाइल क्राइम से यूं बचें आप
बिना मोबाइल के आप अपनी दुनिया की कल्पना भी नहीं कर सकते। दिन के कई घंटे आप अपने मोबाइल पर बिताते हैं। ऐसे में जाने-अनजाने आप मोबाइल क्राइम कर सकते हैं। जानें, क्या सावधानियां बरतनीं चाहिए, ताकि आप न कर बैठें मोबाइल क्राइम:
बिना किसी की इजाजत के अपने फोन से फोटो न खींचे। इससे आप गोपनीयता पर हमला कर किसी भी अवैध काम में शामिल हो सकते हैं।
एसएमएस का इस्तेमाल अश्लील फोटो और मेसेज भेजने में न करें।
एमएमएस (मल्टिमीडिया मेसेजिंग सर्विस) का प्रयोग अश्लील मेसेज और फोटो के लिए न करें।
अंजान लोगों या अंजान नंबर से आने वाले मेसेज और एमएमएस का जवाब न दें।
किसी भी प्रकार की अश्लील सामग्री को प्रसारित करना अधिनियम-2000 के तहत जुर्म है। इसके अंतर्गत 5 साल की कैद और 1 लाख रुपए जु्र्माने की सजा हो सकती है।
इंटरनेट पर बात करते वक्त मिले अज्ञात नंबर पर कॉल या मेसेज न करें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप दूसरे व्यक्ति की परेशानी का कारण बन सकते हैं।
अपने ब्लूटूथ को हमेशा ऑन न रखें। आप अश्लील फोटो, मेसेज और वायरस का शिकार हो सकते हैं।
इंटरनेट पर किसी व्यक्ति से बात करते वक्त अपना मोबाइल नंबर शेयर न करें।
क्लोनिंग से बचने के लिए अपना फोन किसी भी अनधिकृत सर्विस सेंटर पर न दें। हमेशा मोबाइल से डेटा कार्ड और सिम निकाल लें।
इनका भी रखें ख्याल
अपने मोबाइल के IMEI नंबर को लिख कर रखें।
फोन का सिक्यॉरिटी पिनकोड फोन का गलत इस्तेमाल होने से रोकता है।
एमएमएस और एसएमएस खोलने से पहले उसे भेजने वाले की जानकारी ले लें।
फोन से आपत्तिजनक सामग्री, अश्लील फोटो, मेसेज आदि डिलीट कर दें। इनसे आप मुसीबत में पड़ सकते हैं या दूसरों के सामने शर्मिंदा हो सकते हैं।
फोन में हमेशा ऐंटिवायरस रखें।
मोबाइल फोन का हर बार इस्तेमाल करने के बाद की-पैड लॉक कर देना चाहिए।
बिना किसी की इजाजत के अपने फोन से फोटो न खींचे। इससे आप गोपनीयता पर हमला कर किसी भी अवैध काम में शामिल हो सकते हैं।
एसएमएस का इस्तेमाल अश्लील फोटो और मेसेज भेजने में न करें।
एमएमएस (मल्टिमीडिया मेसेजिंग सर्विस) का प्रयोग अश्लील मेसेज और फोटो के लिए न करें।
अंजान लोगों या अंजान नंबर से आने वाले मेसेज और एमएमएस का जवाब न दें।
किसी भी प्रकार की अश्लील सामग्री को प्रसारित करना अधिनियम-2000 के तहत जुर्म है। इसके अंतर्गत 5 साल की कैद और 1 लाख रुपए जु्र्माने की सजा हो सकती है।
इंटरनेट पर बात करते वक्त मिले अज्ञात नंबर पर कॉल या मेसेज न करें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप दूसरे व्यक्ति की परेशानी का कारण बन सकते हैं।
अपने ब्लूटूथ को हमेशा ऑन न रखें। आप अश्लील फोटो, मेसेज और वायरस का शिकार हो सकते हैं।
इंटरनेट पर किसी व्यक्ति से बात करते वक्त अपना मोबाइल नंबर शेयर न करें।
क्लोनिंग से बचने के लिए अपना फोन किसी भी अनधिकृत सर्विस सेंटर पर न दें। हमेशा मोबाइल से डेटा कार्ड और सिम निकाल लें।
इनका भी रखें ख्याल
अपने मोबाइल के IMEI नंबर को लिख कर रखें।
फोन का सिक्यॉरिटी पिनकोड फोन का गलत इस्तेमाल होने से रोकता है।
एमएमएस और एसएमएस खोलने से पहले उसे भेजने वाले की जानकारी ले लें।
फोन से आपत्तिजनक सामग्री, अश्लील फोटो, मेसेज आदि डिलीट कर दें। इनसे आप मुसीबत में पड़ सकते हैं या दूसरों के सामने शर्मिंदा हो सकते हैं।
फोन में हमेशा ऐंटिवायरस रखें।
मोबाइल फोन का हर बार इस्तेमाल करने के बाद की-पैड लॉक कर देना चाहिए।
Labels:
TECHNOLOGY
12:13 PM
| Feb 13, 2014, 03.18PM IST
विंडोज फोन पर चलेंगे ऐंड्रॉयड ऐप्स
| Feb 13, 2014, 03.18PM IST

विंडोज फोन पर जल्द आ सकती हैं ऐंड्रॉयड ऐप्स
नई दिल्ली
खबर मिली है कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज फोन और विंडोज के लिए ऐंड्रॉयड ऐप्स लाने पर विचार कर रहा है।
'द वर्ज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है कि विंडोज और विंडोज फोन स्टोर्स में ऐंड्रॉयड ऐप्स को भी शामिल किया जाए। हालांकि, कम्पनी के कुछ लोग विपक्षी प्लैटफॉर्म को स्वीकार करने के पक्ष में नहीं हैं और मान रहे हैं कि इससे विंडोज फोन प्लैटफॉर्म को नुकसान पहुंच सकता है।
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि चिपमेकर इन्टेल माइक्रोसॉफ्ट पर इस बात के लिए दबाव बना रहा है। इन्टेल ने हाल ही में अपने ड्यूल ऑपरेटिंग सिस्टम कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था जिसपर विंडोज और ऐंड्रॉयड एक साथ चल सकते हैं।
सॉफ्टवेयर कम्पनी ब्लूस्टैक्स भी इस दिशा में काम कर रहा है। इसके सॉफ्टवेयर लेनोवो और आसूस विंडोज डिवाइसेज में इस्तेमाल होते हैं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि कम्पनी की इस बारे में माइक्रोसॉफ्ट से कोई बातचीत हो रही है या नहीं।
ब्लैकबरी के ब्लैकबरी 10OS (और प्लेबुक OS) ऐंड्रॉयड ऐप्स को सपोर्ट करते हैं लेकिन डिवेलपर्स को यह ऐप्स अलग से ब्लैकबरी के पास जमा करवानी पड़ती हैं या यूजर्स को ये ऐप्स थर्ड पार्टी टूल्स की मदद से साइडलोड करनी पड़ती हैं। इस वजह से यूजर्स को ऐंड्रॉयड ऐप्स के लेटेस्ट वर्जन ब्लैकबरी पर नहीं मिल पाते। इस कम्पैटिबिलटी का ब्लैकबरी को कोई खास फायदा नहीं मिला है इसलिए इसे सफलता का 100% सटीक फॉर्म्युला भी नहीं माना जा सकता।
इसके अलावा गूगल सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाली ऐप्स के साथ भी कम्पैटिबिलटी संबंधी समस्याएं आएंगी।
माइक्रोसॉफ्ट के सामने सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि वह यूजर्स और डिवेलपर्स की रूचि विंडोज फोन प्लैटफॉर्म से न हटने दे। विंडोज पहले ही ऐंड्रॉयड और आईओएस से काफी पीछे चल रहा है।
हाल ही में, माइक्रोसॉफ्ट के नोकिया ने भी ऐंड्रॉयड फोन नोकिया एक्स लाने की घोषणा कर दी है। इस फोन में गूगल सर्विसेज की जगह ऐंड्रॉयड वर्जन होगा।
खबर मिली है कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज फोन और विंडोज के लिए ऐंड्रॉयड ऐप्स लाने पर विचार कर रहा है।
'द वर्ज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है कि विंडोज और विंडोज फोन स्टोर्स में ऐंड्रॉयड ऐप्स को भी शामिल किया जाए। हालांकि, कम्पनी के कुछ लोग विपक्षी प्लैटफॉर्म को स्वीकार करने के पक्ष में नहीं हैं और मान रहे हैं कि इससे विंडोज फोन प्लैटफॉर्म को नुकसान पहुंच सकता है।
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि चिपमेकर इन्टेल माइक्रोसॉफ्ट पर इस बात के लिए दबाव बना रहा है। इन्टेल ने हाल ही में अपने ड्यूल ऑपरेटिंग सिस्टम कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था जिसपर विंडोज और ऐंड्रॉयड एक साथ चल सकते हैं।
ब्लैकबरी के ब्लैकबरी 10OS (और प्लेबुक OS) ऐंड्रॉयड ऐप्स को सपोर्ट करते हैं लेकिन डिवेलपर्स को यह ऐप्स अलग से ब्लैकबरी के पास जमा करवानी पड़ती हैं या यूजर्स को ये ऐप्स थर्ड पार्टी टूल्स की मदद से साइडलोड करनी पड़ती हैं। इस वजह से यूजर्स को ऐंड्रॉयड ऐप्स के लेटेस्ट वर्जन ब्लैकबरी पर नहीं मिल पाते। इस कम्पैटिबिलटी का ब्लैकबरी को कोई खास फायदा नहीं मिला है इसलिए इसे सफलता का 100% सटीक फॉर्म्युला भी नहीं माना जा सकता।
इसके अलावा गूगल सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाली ऐप्स के साथ भी कम्पैटिबिलटी संबंधी समस्याएं आएंगी।
माइक्रोसॉफ्ट के सामने सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि वह यूजर्स और डिवेलपर्स की रूचि विंडोज फोन प्लैटफॉर्म से न हटने दे। विंडोज पहले ही ऐंड्रॉयड और आईओएस से काफी पीछे चल रहा है।
हाल ही में, माइक्रोसॉफ्ट के नोकिया ने भी ऐंड्रॉयड फोन नोकिया एक्स लाने की घोषणा कर दी है। इस फोन में गूगल सर्विसेज की जगह ऐंड्रॉयड वर्जन होगा।
Labels:
NEWS
11:18 AM
FOR FACEBOOK USER
मेनलो पार्क (कैलिफर्निया)
फेसबुक पर अब आपको ज़बरदस्ती अपना जेंडर 'मेल' या 'फीमेल' बताने की ज़रूरत नहीं है। अपने 'अलग' यूज़र्स का ख्याल रखते हुए फेसबुक ने जेंडर में कस्टमाइजेबल ऑप्शन दिया है जिसके तहत अपने जेंडर को बताने वाली 50 अलग टर्म्स लोग यूज़ कर सकते हैं। साथ ही जेंडर बताने वाले सर्वनाम भी बढ़ा दिये गए हैं। यानी him और her के साथ them भी जोड़ दिया गया है। फेसबुक ने गुरुवार को यह घोषणा 'FACEBOOK DIVERSITY' नामक अपने पेज पर की। फेसबुक के सॉफ्टवेयर इंजिनियर ब्रिएल हैरीसन ने कहा, 'इस बदलाव से अधिकतर लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। लेकिन कुछ लोगों को वाकई फर्क पड़ेगा, जो कि अच्छा है'। हैरिसन ने खुद इस प्रॉजेक्ट पर काम किया और वह खुद पुरुष से महिला बनने जा रही हैं।
फेसबुक पर फिलहाल दुनियाभर के 115 करोड़ मंथली ऐक्टिव यूजर्स हैं। इस फीचर के आने के बावजूद लोग अपनी जेंडर आइडेंटिटी को प्राइवेट रख सकेंगे। फेसबुक के अलावा गूगल+ भी 'अन्य' जेंडर का विकल्प देता है लेकिन फेसबुक की यह पहल काफी स्पेसिफिक है।
|
Labels:
NEWS
11:15 AM
| Feb 14, 2014, 10.40PM IST
यूरोजोन की इकॉनमी में सुधार के संकेत
जोसफ बर्नाड, नई दिल्ली अमेरिकी इकॉनमी में सुधार के बाद यूरोजोन की अर्थव्यवस्था के भी पटरी पर लौटने के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर में 17 देशों के यूरोजोन की आर्थिक विकास दर में उम्मीद और अनुमान से ज्यादा यानी 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पूर्व तिमाही में यूरोजोन की विकास दर 0.1 प्रतिशत थी। अनुमान था कि दिसंबर को खत्म तिमाही में विकास दर ज्यादा से ज्यादा 0.2 प्रतिशत तक जा सकती है। साल 2012-13 में यूरोजोन की विकास दर नेगेटिव जोन में चली गई थी।
विशेषज्ञों और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसे समय जब अमेरिकी फेड रिजर्व ने बॉन्ड खरीद योजना में कटौती शुरु कर दी है। अगर यूरोजोन की इकॉनमी में सुधार आता है तो यह भारत के लिये अच्छी बात होगी। ताजा आंकडों के अनुसार, इस अवधि के दौरान यूरोजोन के एक्सपोर्ट में 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। इंपोर्ट एक फीसदी बढ़ा। ट्रेड सरप्लस 13.9 अरब यूरो हो गया है।
भारत की उम्मीद एक्सपोर्ट संगठन के पूर्व प्रेजिडेंट रामू. एस. देवडा का कहना है कि जर्मनी, फ्रांस जैसे बड़े देशों के संगठन यूरोजोन की हालत सुधरती है तो इसका भारत को जरूर लाभ होगा। भारत में यूरोजोन का निवेश बढ़ेगा। बेशक अभी कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी, मगर यह साफ लग रहा है कि इन देशों का व्यापार संतुलन काफी सुधर रहा है। एक्सपोर्ट ज्यादा है और इंपोर्ट कम है। इन सरप्लस मनी का उपयोग ये देश कर सकते हैं।
डॉलर की तुलना में यूरो में ज्यादा मजबूती नहीं है। इन देशों के साथ भारत का कारोबार बढ़ना ज्यादा फायदेमंद होगा। सबसे अहम बात है कि यूरोजोन की स्थिति अगर ठीक होती है तो अमेरिका को भी अपनी कारोबारी रणनीति बदलनी पड़ेगी। अमेरिकी निवेशकों का जोर यूरोजोन की मार्केट की तरफ भी जाएगा। ऐसे में भारतीय मार्केट से मनी फ्लो का बाहर जाना कुछ हद तक रुकेगा।
विशेषज्ञों और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसे समय जब अमेरिकी फेड रिजर्व ने बॉन्ड खरीद योजना में कटौती शुरु कर दी है। अगर यूरोजोन की इकॉनमी में सुधार आता है तो यह भारत के लिये अच्छी बात होगी। ताजा आंकडों के अनुसार, इस अवधि के दौरान यूरोजोन के एक्सपोर्ट में 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। इंपोर्ट एक फीसदी बढ़ा। ट्रेड सरप्लस 13.9 अरब यूरो हो गया है।
भारत की उम्मीद एक्सपोर्ट संगठन के पूर्व प्रेजिडेंट रामू. एस. देवडा का कहना है कि जर्मनी, फ्रांस जैसे बड़े देशों के संगठन यूरोजोन की हालत सुधरती है तो इसका भारत को जरूर लाभ होगा। भारत में यूरोजोन का निवेश बढ़ेगा। बेशक अभी कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी, मगर यह साफ लग रहा है कि इन देशों का व्यापार संतुलन काफी सुधर रहा है। एक्सपोर्ट ज्यादा है और इंपोर्ट कम है। इन सरप्लस मनी का उपयोग ये देश कर सकते हैं।
Labels:
NEWS
11:12 AM
| Feb 14, 2014, 10.24PM IST
अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल की सरकार सिर्फ 49 दिन चल सकी। शुक्रवार को विधानसभा में जनलोकपाल बिल पेश करने में नाकाम रहने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा उपराज्यपाल को सौंप दिया। इससे पहले, केजरीवाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई, इसमें दिल्ली सरकार ने विधानसभा भंग करने और फिर से चुनाव कराने की सिफारिश की। हालांकि, गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा भंग करने की सिफारिश मंजूर नहीं की जाएगी।
जनलोकपाल बिल के लिए दिल्ली सरकार ने रविदास जयंती की छुट्टी के दिन विधानसभा का सत्र बुलाया था। सुबह कार्यवाही शुरू होते ही उपराज्यपाल नजीब जंग की ओर से विधानसभा स्पीकर एम.एस. धीर को भेजे गए मेसेज को लेकर हंगामा शुरू हो गया। बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के भारी दबाव में स्पीकर को वह मेसेज पढ़कर सदन में सुनाना पड़ा। इसमें एलजी ने साफ लिखा था कि नियमों के अनुसार लोकपाल बिल सदन में पेश करने से पहले उस पर केंद्र सरकार की सहमति लेना जरूरी है। सरकार ने ऐसा नहीं किया। ऐसे में अगर बिल सदन में पेश किया जाता है तो उसे स्वीकार ना किया जाए। थोड़ी देर बाद कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के भारी विरोध के बावजूद सीएम केजरीवाल ने स्पीकर की इजाजत से बिल पेश कर दिया। स्पीकर ने उसे स्वीकार भी कर लिया। लेकिन, इस पर इतना हंगामा हुआ कि स्पीकर को वोटिंग करानी पड़ी। बिल पेश किए जाने के खिलाफ 42 और पक्ष में सिर्फ 27 वोट पड़े। इस तरह माना गया कि बिल पेश नहीं हुआ है।
केजरीवाल ने अपने भाषण में इस्तीफा देने का संकेत देते हुए कहा कि विधानसभा की कार्यवाही देखकर मन खट्टा हो गया है। इसके बाद विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। फिर दिल्ली कैबिनेट की बैठक हुई। यहां से केजरीवाल पार्टी ऑफिस पहुंचे, जहां सैकड़ों कार्यकर्ता जमा थे। केजरीवाल ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि मैंने जो जनलोकपाल बिल पेश किया, वह पूरी तरह संवैधानिक है। बीजेपी और कांग्रेस डर गई, इसलिए जनलोकपाल का विरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर हम भी करोड़ों रुपये खा लेते और थोड़ा पैसा बीजेपी और कांग्रेस में बांट देते तो ये कहते कि दिल्ली में बहुत बढ़िया सरकार चल रही है। उपराज्यपाल भी अपने आप को वायसराय समझते हैं। विधानसभा को महत्व नहीं देते। मैं एलजी से कहूंगा कि दिल्ली विधानसभा को बर्खास्त किया जाए और फिर से चुनाव कराया जाए।
आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल की सरकार सिर्फ 49 दिन चल सकी। शुक्रवार को विधानसभा में जनलोकपाल बिल पेश करने में नाकाम रहने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा उपराज्यपाल को सौंप दिया। इससे पहले, केजरीवाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई, इसमें दिल्ली सरकार ने विधानसभा भंग करने और फिर से चुनाव कराने की सिफारिश की। हालांकि, गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा भंग करने की सिफारिश मंजूर नहीं की जाएगी।
जनलोकपाल बिल के लिए दिल्ली सरकार ने रविदास जयंती की छुट्टी के दिन विधानसभा का सत्र बुलाया था। सुबह कार्यवाही शुरू होते ही उपराज्यपाल नजीब जंग की ओर से विधानसभा स्पीकर एम.एस. धीर को भेजे गए मेसेज को लेकर हंगामा शुरू हो गया। बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के भारी दबाव में स्पीकर को वह मेसेज पढ़कर सदन में सुनाना पड़ा। इसमें एलजी ने साफ लिखा था कि नियमों के अनुसार लोकपाल बिल सदन में पेश करने से पहले उस पर केंद्र सरकार की सहमति लेना जरूरी है। सरकार ने ऐसा नहीं किया। ऐसे में अगर बिल सदन में पेश किया जाता है तो उसे स्वीकार ना किया जाए। थोड़ी देर बाद कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के भारी विरोध के बावजूद सीएम केजरीवाल ने स्पीकर की इजाजत से बिल पेश कर दिया। स्पीकर ने उसे स्वीकार भी कर लिया। लेकिन, इस पर इतना हंगामा हुआ कि स्पीकर को वोटिंग करानी पड़ी। बिल पेश किए जाने के खिलाफ 42 और पक्ष में सिर्फ 27 वोट पड़े। इस तरह माना गया कि बिल पेश नहीं हुआ है।
Labels:
NEWS