
सिंहदेव ने कहा कि प्रीमियम ट्रेनों समेत कई ट्रेने राज्य से होकर गुजरेगी उसका लाभ राज्य के लोगो को मिलेगा। इसके अलावा बजट अनूपपुर अम्बिकापुर के लिए एक मेमु ट्रेन भी मिली है। वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। वैसे भी यह अंतरिम बजट है। परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि प्रीमियम ट्रेने केवल दर्शन करने के लिए ही है1राज्य में उनका कहीं भी स्टापेज नहीं है। सिंहदेव ने कहा कि ट्रेने चलने तो दीजिए सभी मिलकर उसका स्टापेज करवाएंगे। भाजपा के शिवरतन शर्मा ने कहा कि देश को सर्वाधिक रेल राजस्व देने वाले बिलासपुर जोन की फिर उपेक्षा हुई है।
उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि केन्द्र में राज्य के कांग्रेस नेताओं को कितनी तरजीह मिलती है। संसदीय कार्य मंत्री चन्द्राकर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि नेता जी कम से कम प्रीमियम ट्रेनों के दर्शन की व्यवस्था तो करवा दीजिए। सिंहदेव ने भी हास्य विनोद अंदाज में कहा कि जरूर इसके लिए पहल करेंगे।
Post a Comment