Home »
NEWS
» IIT छात्र ने महिला की नग्न तस्वीर इंटरनेट पर डाली
IIT छात्र ने महिला की नग्न तस्वीर इंटरनेट पर डाली
खडग़पुर: आईआईटी खडग़पुर के एक छात्र ने कथित रूप से एक महिला की नंगी तस्वीरेें इंटरनेट पर डाली है। पुलिस ने आज यहां बताया कि बिलासपुर से इलेक्ट्रानिक्स ऐंड कम्यूनिकेशन्स के दूसरे वर्ष के छात्र सुरजीत कुमार जैन ने पिछले महीने एक महिला की नंगी तस्वीरें इंटरनेट पर डाली हैं। महिला उसी जिले में शिक्षक है। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने इंटरनेट प्रोटोकोल पता खोजा तो पाया कि जैन ने आईआईटी खडग़पुर परिसर से इसे अपलोड किया था। पुलिस आरोपी की तलाश करने कल आईआईटी खडग़पुर परिसर पहुंची। आईआईटी निदेशक तपन घोषाल ने उन्हें बताया कि जैन पिछले दो माह से गैरहाजिर है।
+ comments + 1 comments
बिल्ली तस्वीर
फोटो कुंवारी बिल्ली
चाची बिल्ली तस्वीर
तस्वीर बिल्ली कौगर
मोटा बिल्ली तस्वीर
चिकनी बिल्ली तस्वीर
तस्वीर भीगी बिल्ली
बिल्ली तस्वीरें विधवा
Post a Comment