Home » » बिहार: व्यापारी की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

बिहार: व्यापारी की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

Written By Unknown on Friday, February 14, 2014 | 1:06 PM

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के अनुसार, नरहन बाजार निवासी स्वर्ण कारोबारी विजय कुमार ठाकुर गुरुवार रात अपनी दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें जबरन रोका और गोली मार दी। कारोबारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हत्या की घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने सुबह सड़क पर जाम लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। विभूतिपुर के थाना प्रभारी सत्यप्रकाश झा ने शुक्रवार को बताया कि हत्यारों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
Share this article :

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. WELCOME MEDIA - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger