Home » » FOR FACEBOOK USER

FOR FACEBOOK USER

Written By Unknown on Friday, February 14, 2014 | 11:18 AM

मेनलो पार्क (कैलिफर्निया)
फेसबुक पर अब आपको ज़बरदस्ती अपना जेंडर 'मेल' या 'फीमेल' बताने की ज़रूरत नहीं है। अपने 'अलग' यूज़र्स का ख्याल रखते हुए फेसबुक ने जेंडर में कस्टमाइजेबल ऑप्शन दिया है जिसके तहत अपने जेंडर को बताने वाली 50 अलग टर्म्स लोग यूज़ कर सकते हैं। साथ ही जेंडर बताने वाले सर्वनाम भी बढ़ा दिये गए हैं। यानी him और her के साथ them भी जोड़ दिया गया है।

फेसबुक ने गुरुवार को यह घोषणा 'FACEBOOK DIVERSITY' नामक अपने पेज पर की।

फेसबुक के सॉफ्टवेयर इंजिनियर ब्रिएल हैरीसन ने कहा, 'इस बदलाव से अधिकतर लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। लेकिन कुछ लोगों को वाकई फर्क पड़ेगा, जो कि अच्छा है'। हैरिसन ने खुद इस प्रॉजेक्ट पर काम किया और वह खुद पुरुष से महिला बनने जा रही हैं।

फेसबुक पर फिलहाल दुनियाभर के 115 करोड़ मंथली ऐक्टिव यूजर्स हैं। इस फीचर के आने के बावजूद लोग अपनी जेंडर आइडेंटिटी को प्राइवेट रख सकेंगे। फेसबुक के अलावा गूगल+ भी 'अन्य' जेंडर का विकल्प देता है लेकिन फेसबुक की यह पहल काफी स्पेसिफिक है।
Share this article :

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. WELCOME MEDIA - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger