Home » » विंडोज फोन पर चलेंगे ऐंड्रॉयड ऐप्स

विंडोज फोन पर चलेंगे ऐंड्रॉयड ऐप्स

Written By Unknown on Friday, February 14, 2014 | 12:13 PM



windows-phone
विंडोज फोन पर जल्द आ सकती हैं ऐंड्रॉयड ऐप्स
नई दिल्ली
खबर मिली है कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज फोन और विंडोज के लिए ऐंड्रॉयड ऐप्स लाने पर विचार कर रहा है।

'द वर्ज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है कि विंडोज और विंडोज फोन स्टोर्स में ऐंड्रॉयड ऐप्स को भी शामिल किया जाए। हालांकि, कम्पनी के कुछ लोग विपक्षी प्लैटफॉर्म को स्वीकार करने के पक्ष में नहीं हैं और मान रहे हैं कि इससे विंडोज फोन प्लैटफॉर्म को नुकसान पहुंच सकता है।

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि चिपमेकर इन्टेल माइक्रोसॉफ्ट पर इस बात के लिए दबाव बना रहा है। इन्टेल ने हाल ही में अपने ड्यूल ऑपरेटिंग सिस्टम कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था जिसपर विंडोज और ऐंड्रॉयड एक साथ चल सकते हैं।

सॉफ्टवेयर कम्पनी ब्लूस्टैक्स भी इस दिशा में काम कर रहा है। इसके सॉफ्टवेयर लेनोवो और आसूस विंडोज डिवाइसेज में इस्तेमाल होते हैं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि कम्पनी की इस बारे में माइक्रोसॉफ्ट से कोई बातचीत हो रही है या नहीं।

ब्लैकबरी के ब्लैकबरी 10OS (और प्लेबुक OS) ऐंड्रॉयड ऐप्स को सपोर्ट करते हैं लेकिन डिवेलपर्स को यह ऐप्स अलग से ब्लैकबरी के पास जमा करवानी पड़ती हैं या यूजर्स को ये ऐप्स थर्ड पार्टी टूल्स की मदद से साइडलोड करनी पड़ती हैं। इस वजह से यूजर्स को ऐंड्रॉयड ऐप्स के लेटेस्ट वर्जन ब्लैकबरी पर नहीं मिल पाते। इस कम्पैटिबिलटी का ब्लैकबरी को कोई खास फायदा नहीं मिला है इसलिए इसे सफलता का 100% सटीक फॉर्म्युला भी नहीं माना जा सकता।

इसके अलावा गूगल सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाली ऐप्स के साथ भी कम्पैटिबिलटी संबंधी समस्याएं आएंगी।

माइक्रोसॉफ्ट के सामने सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि वह यूजर्स और डिवेलपर्स की रूचि विंडोज फोन प्लैटफॉर्म से न हटने दे। विंडोज पहले ही ऐंड्रॉयड और आईओएस से काफी पीछे चल रहा है।

हाल ही में, माइक्रोसॉफ्ट के नोकिया ने भी ऐंड्रॉयड फोन नोकिया एक्स लाने की घोषणा कर दी है। इस फोन में गूगल सर्विसेज की जगह ऐंड्रॉयड वर्जन होगा।
Share this article :

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. WELCOME MEDIA - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger