गैजेट डेस्क। लैंडलाइन फोन के जमाने में ब्लैंक कॉल्स से लोग किसी को परेशान किया करते थे। इसके बाद समय बदला और मोबाइल फोन ने लैंडलाइन की जगह ले ली, लेकिन प्राइवेट और अनजाने कॉल्स का सिलसिला चल पड़ा। अब स्मार्टफोन का समय है, आज भी लोग प्राइवेट कॉल्स से परेशान रहते हैं। अब तकनीक इतनी विकसित हो गई है कि यूजर्स खुद ही ऐसे प्राइवेट कॉलर्स की कुंडली निकाल सकते हैं।
प्राइवेट कॉलर की डिटेल्स पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए कोई खास ट्रिक नहीं है। इंटरनेट पर कई सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप्स मौजूद हैं जो बिना किसी झंझट के अनजाने कॉलर का नाम और उसकी जगह का पता लगा सकते हैं। स्मार्टफोन के लिए दो सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स हैं ट्रू-कॉलर और मोबाइल नंबर लोकेटर। आपको आज इन्हीं दोनों स्मार्टफोन ऐप्स के बारे में बताने जा रहा है।
+ comments + 1 comments
बिल्ली तस्वीर
फोटो कुंवारी बिल्ली
चाची बिल्ली तस्वीर
तस्वीर बिल्ली कौगर
मोटा बिल्ली तस्वीर
चिकनी बिल्ली तस्वीर
तस्वीर भीगी बिल्ली
बिल्ली तस्वीरें विधवा
Post a Comment