अहमदाबाद। दक्षिण भारत के अलावा सिंगापुर और मलेशिया के सिनेमाघरों में जिसकी फिल्म अक्सर धूम मचाती रहती है। जिसकी पहली फिल्म ने ही साउथ ही स्थापित एक्ट्रेस को उनसे ईर्ष्या करने पर मजबूर कर दिया था.. इस एक्ट्रेस का नाम है ‘अवनि मोदी’। अवनि गुजरात के जिले गांधीनगर की रहने वाली हैं।
अवनि को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, लेकिन कॉलेज तक वे एक्टिंग में अपने पैर नहीं जमा सकी थीं। इसके चलते एक बार तो कॉलेज के स्क्रिप्ट राइटर ने अवनि से यहां तक कह दिया था कि एक्टिंग की बात तो दूर, तुम्हें तो एक्टिंग का ए भी नहीं आता। स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों की भीड़ में गुम अवनि आज तमिल फिल्म इंडस्ट्रीज में गुजरात का डंका बजा रही हैं।
+ comments + 1 comments
बिल्ली तस्वीर
फोटो कुंवारी बिल्ली
चाची बिल्ली तस्वीर
तस्वीर बिल्ली कौगर
मोटा बिल्ली तस्वीर
चिकनी बिल्ली तस्वीर
तस्वीर भीगी बिल्ली
बिल्ली तस्वीरें विधवा
Post a Comment