Home » » EXCLUSIVE: ..और जब बोल्ड एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं ‘नरेंद्र मोदी’ की बेटी हूं'

EXCLUSIVE: ..और जब बोल्ड एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं ‘नरेंद्र मोदी’ की बेटी हूं'

Written By Unknown on Sunday, February 9, 2014 | 1:35 PM




EXCLUSIVE: ..और जब बोल्ड एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं ‘नरेंद्र मोदी’ की बेटी हूं'
अहमदाबाद। दक्षिण भारत के अलावा सिंगापुर और मलेशिया के सिनेमाघरों में जिसकी फिल्म अक्सर धूम मचाती रहती है। जिसकी पहली फिल्म ने ही साउथ ही स्थापित एक्ट्रेस को उनसे ईर्ष्या करने पर मजबूर कर दिया था.. इस एक्ट्रेस का नाम है ‘अवनि मोदी’। अवनि गुजरात के जिले गांधीनगर की रहने वाली हैं।
 
अवनि को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, लेकिन कॉलेज तक वे एक्टिंग में अपने पैर नहीं जमा सकी थीं। इसके चलते एक बार तो कॉलेज के स्क्रिप्ट राइटर ने अवनि से यहां तक कह दिया था कि एक्टिंग की बात तो दूर, तुम्हें तो एक्टिंग का ए भी नहीं आता। स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों की भीड़ में गुम अवनि आज तमिल फिल्म इंडस्ट्रीज में गुजरात का डंका बजा रही हैं। 
Share this article :
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. WELCOME MEDIA - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger