| Feb 8, 2014, 11.08AM IST

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा
मीडिया तो पिछले कुछ समय से बॉलिवुड ब्यूटी अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के उप-कप्तान विराट कोहली के कथित रोमांस की चर्चा कर ही रहा है, पर इनके इस कथित रोमांस को और हवा तब मिली जब इंडस्ट्री के इन्साइडर करण जौहर ने भी ऐक्ट्रेस से उनके 'बॉयफ्रेंड' के बारे में पूछ डाला।
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के एक प्रोमो ने अनुष्का और विराट के फैंस को वाकई सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, इस प्रोमो में अनुष्का शर्मा डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ बतौर गेस्ट देखी जा सकती हैं। यहां करण उनसे उनसे विराट कोहली के बारे में सवाल करते जाते हैं और आखिरकार अनुष्का कहती हैं 'मैं अब नेकेड फील कर रही हूं'। करण अनुष्का से उनके फेवरिट क्रिकेटर के बारे में पूछते हैं, तो अनुष्का झट से जवाब देती हैं 'विराट कोहली'। करण यहीं नहीं रुकते, वह आगे उन्हें छेड़ते हुए कहते हैं 'भारत का यश तुम्हारे हाथों में है अनुष्का'।
अनुष्का और विराट अपने कथित रोमांस के चलते पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं। कभी दोनों पार्किंग में एक-दूसरे को किस करते हुए विदा लेते हैं, तो कभी विराट अनुष्का के घर में ही रहने लगते हैं। न्यू इयर पर भी दोनों एक-दूसरे के साथ ही थे। न्यू इयर अनुष्का के साथ सेलिब्रेट करने के लिए विराट अनुष्का के घर ही रहे थे।
यहां तक कि अब तो इन्हें हाल ही में न्यू जीलैंड में एक-दूसरे के साथ हाथ में हाथ डाल कर घूमते भी देखा गया है। इनके किसी फैन ने इनकी तस्वीर क्लिक कर उसे ट्विटर पर शेयर कर इनके रोमांस को एक बार फिर सबके सामने ला दिया है।
वैसे विराट के अलावा एक और बात है जिसने अनुष्का को चर्चा में ला दिया है और वह है उनकी कथित लिपसर्जरी। करण के शो के प्रोमो में अनुष्का के लिप्स में बदलाव साफ देखा जा सकता है। खैर, अनुष्का अपनी जिंदगी में आ रहे बदलावों को लाख छुपाएं, लेकिन अगर आग है तो धुंआ भी उठेगा ही!
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के एक प्रोमो ने अनुष्का और विराट के फैंस को वाकई सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, इस प्रोमो में अनुष्का शर्मा डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ बतौर गेस्ट देखी जा सकती हैं। यहां करण उनसे उनसे विराट कोहली के बारे में सवाल करते जाते हैं और आखिरकार अनुष्का कहती हैं 'मैं अब नेकेड फील कर रही हूं'। करण अनुष्का से उनके फेवरिट क्रिकेटर के बारे में पूछते हैं, तो अनुष्का झट से जवाब देती हैं 'विराट कोहली'। करण यहीं नहीं रुकते, वह आगे उन्हें छेड़ते हुए कहते हैं 'भारत का यश तुम्हारे हाथों में है अनुष्का'।
अनुष्का और विराट अपने कथित रोमांस के चलते पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं। कभी दोनों पार्किंग में एक-दूसरे को किस करते हुए विदा लेते हैं, तो कभी विराट अनुष्का के घर में ही रहने लगते हैं। न्यू इयर पर भी दोनों एक-दूसरे के साथ ही थे। न्यू इयर अनुष्का के साथ सेलिब्रेट करने के लिए विराट अनुष्का के घर ही रहे थे।
यहां तक कि अब तो इन्हें हाल ही में न्यू जीलैंड में एक-दूसरे के साथ हाथ में हाथ डाल कर घूमते भी देखा गया है। इनके किसी फैन ने इनकी तस्वीर क्लिक कर उसे ट्विटर पर शेयर कर इनके रोमांस को एक बार फिर सबके सामने ला दिया है।
+ comments + 1 comments
बिल्ली तस्वीर
फोटो कुंवारी बिल्ली
चाची बिल्ली तस्वीर
तस्वीर बिल्ली कौगर
मोटा बिल्ली तस्वीर
चिकनी बिल्ली तस्वीर
तस्वीर भीगी बिल्ली
बिल्ली तस्वीरें विधवा
Post a Comment