ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में नई टेक्नोलॉजी और आकर्षक फीचर्स वाली कारों - टू-व्हीलर्स को लॉन्च कर देश और दुनिया की जानी-मानी कंपनियां ग्राहकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहतीं। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के दौर में ज्यादा माइलेज वाले वेहिकल हैं, तो इको-फ्रेंडली कार और महिलाओं की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए खास फीचर वाले स्कूटर भी..
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने रीवा ई-20 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इसे फ्यूचर कार के रूप में देखा जा रहा है। यह टाटा मोटर्स की नैनो कार को कड़ी टक्कर देगी। बिजली से चलने के लिए इसमें हाइ पावर बैटरी लगाई गई है। अगली पीढ़ी को ध्यान में रखकर इसमें तमाम नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस कार को चार लोगों के बैठने लायक बनाया गया है। कार के पिछले हिस्से में वायर युक्त केबल व प्लग डालकर इसे चार्ज करने की सुविधा दी गई है। इसे फुल चार्ज करने के बाद 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। रीवा की सीट बहुत ही आरामदायक है। इसमें स्मार्ट फोन से संबंधित अनेक फीचर्स के अपडेटेड वर्जन दिए गए हैं। इसकी बैटरी की क्षमता 105 किलोवाट की है।
Post a Comment