Home » » 10 साल के तन्हा बच्चे को मिले 16 लाख बर्थडे संदेश

10 साल के तन्हा बच्चे को मिले 16 लाख बर्थडे संदेश

Written By Unknown on Thursday, February 13, 2014 | 12:51 PM


facebook
फेसबुक लाइक्स
मिशिगन एक ऐसे बच्चे को जन्मदिन की 16 लाख से ज्यादा शुभकानाएं मिल चुकी हैं, जिसका एक भी दोस्त नहीं है। कॉलिन कनिंगम 10 साल का है। वह ऑटिजम जैसी ही एक बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी की वजह से कॉलिन का सामाजिक व्यवहार बहुत सीमित हो जाता है और स्कूल में उसके दोस्त नहीं बन पाते। 9 मार्च को उसका बर्थडे है। जब कॉलिन की मां ने बर्थडे पर एक पार्टी करने के बारे में उससे बात की तो उसने कहा कि कोई नहीं आएगा क्योंकि उसका कोई दोस्त नहीं है।

यह सुनकर अमेरिका के मिशिगन में एक रिचलैंड शहर में रहने वालीं जेनिफर ने अपने बेटे को शुभकामनाएं भेजने के लिए फेसबुक पर एक अपील जारी की। देखते ही देखते शुभकामनाओं का तांता लग गया। अब तक 16 लाख से ज्यादा शुभकामनाएं आ चुकी हैं।

जेनिफर ने अपने बेटे के बारे में लिखा है, 'वह पांचवीं क्लास में है। वह जिंदगी में पादरी या कॉमिडियन या फिर मिशनरी बनना चाहता है। वह ग्रूप ऐक्टिविटी में ज्यादा हिस्सा नहीं लेता लेकिन चर्च में खूब काम करता है।'

जेनिफर ने लिखा था कि कॉलिन के लिए उत्साह बढ़ाने वाले शब्द भेजें जो उसके लिए पार्टी से भी अच्छे हों। 2 फरवरी को यह संदेश पोस्ट किया गया और 9 फरवरी को पेज के लाइक्स 10 हजार से ज्यादा हो गए। जेनिफर इस पेज को गोपनीय रखना चाहती हैं ताकि कॉलिन को सरप्राइज दे सकें, लेकिन यह पेज आजकल मीडिया में छाया हुआ है। 
Share this article :

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. WELCOME MEDIA - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger