Home » » IPL नीलामीः सबसे महंगे खिलाड़ी बने युवराज

IPL नीलामीः सबसे महंगे खिलाड़ी बने युवराज

Written By Unknown on Wednesday, February 12, 2014 | 2:50 PM



भारत के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण की नीलामी प्रक्रिया में 14 करोड़ रुपए में खरीदा। यह नीलामी बुधवार को बेंगलुरु में हुई और पहले दिन की नीलामी में युवराज को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा गया। दूसरा स्थान हासिल हुआ है दिनेश कार्तिक को, जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 12.50 करोड़ रुपए की बोली लगाकर हासिल किया। इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन महंगे खिलाड़ी साबित हुए, जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 करोड़ रुपए में खरीदा। डेयरडेविल्स ने भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज और पूर्व में चेन्नै सुपर किंग्स के सदस्य रह चुके मुरली विजय को पांच करोड़ रुपए में खरीदा। विजय नीलामी के दौरान बिकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। न्यू जीलैंड के तूफानी बल्लेबाज कोरी एंडरसन 4.50 करोड़ रुपये में बिके। उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा।

इस नीलामी प्रक्रिया में कई खिलाड़ियों को किसी टीम ने नहीं खरीदा। नहीं बिक पाए खिलाड़ियों में महेला जयवर्द्धने, जेसी राइडर, ब्रेट ली, रवि बोपारा, डेरेन ब्रावो, आर.पी. सिंह, मोहम्मद कैफ, वसीम जाफर, समित पटेल और ब्रैड हॉग को किसी टीम ने नहीं खरीदा। कुल 146 खिलाड़ियों को नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। नीलामी के पहले दिन 216 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई जिसमें से 60 क्रिकेटरों को खरीदार मिल गए, लेकिन कुल 68 प्रतिशत खिलाड़ी नहीं बिक पाए। इन खिलाड़ियों की गुरुवार को फिर से बोली लगाई जाएगी। नीलामी का पहला दिन बेहद दिलचस्प रहा। दो दिन चलने वाली इस नीलामी के पहले दिन कुल 212.35 करोड़ रुपए खर्च हुए।

पढ़ें: खिलाड़ियों की नीलामी का पूरा हाल 
ऑस्ट्रेलिया के एशेज मैच के हीरो मिचेल जॉनसन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.50 करोड़ रुपए में खरीदा और जबकि उनके हमवतन डेविड वॉर्नर 5.5 करोड़ रुपए में बिके, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है। इधर, भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक कालिस को 5.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

नीलामी प्रक्रिया में 514 खिलाड़ियों की सूची में (169 भारतीय और 50 विदेशी खिलाड़ी) 219 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले खेल चुके हैं और 292 (255 भारतीय और 37 नए खिलाड़ी) नए खिलाड़ी हैं। इस सूची में 16 शीर्ष खिलाड़ी हैं जिन्हें आठ-आठ खिलाड़ियों के दो सेट में विभाजित किया गया है। 11 भारतीयों सहित 30 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका अधिकतम आधार मूल्य दो करोड़ रुपए (लगभग 3,20,000 डॉलर) है।
Share this article :

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. WELCOME MEDIA - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger