Home » » अपनी शादी ही भूल गई महिला, फिर से रचाया ब्याह

अपनी शादी ही भूल गई महिला, फिर से रचाया ब्याह

Written By Unknown on Sunday, February 9, 2014 | 1:02 PM




just-married
लंदन फ्लोरिडा की अमांडा कार्थ ने खुशी-खुशी अपने मंगेतर से शादी रचाई थी, लेकिन पहली रात बीतते-बीतते इस शादी को ही भूल गई। नतीजा यह हुआ कि उन्हें अपनी शादी की याद ताजा करने के लिए फिर से ब्याह करना पड़ा।

दरअसल अमांडा ने अपने पति के साथ दोबारा ब्याह रचाया क्योंकि उसे पहले हुई शादी के बारे में कुछ भी याद नहीं रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोरिडा में रहने वाली 27 साल की अमांडा ने कोडी कार्थ से 10 माह पहले शादी की थी। सुहागरात को उसे एक दुर्लभ प्रकार की दिल की समस्या जिसे ब्रोकन हीट सिंड्रोम कहा जाता है, हो गई। इस समस्या के दौरान होने पर दिल काम करना बंद कर देता है।

घटना को याद करते हुए कोडी कार्थ ने कहा कि जगने के बाद उसने देखा कि उसकी नवविवाहिता सांस लेने के लिए संघर्ष कर रही है। कार्थ ने कहा, 'मैंने उसे जकड़ कर पूछा क्या हुआ? क्या हुआ?' वह बिस्तर पर ही पसर गई और पति ने उसे जमीन पर लिटा कर जिंदा रहने की दुआ करते हुए सीपीआर दिया। इससे महिला में जीवन का संचार हुआ और उसे तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया जहां वह चार दिनों तक अचेत रही। वह जिंदा तो बच गई, लेकिन उसे अपनी शादी के दिन की कोई याद नहीं रही।

इसके बाद उसके परिजनों और पति ने उसके लिए फिर से शादी के समारोह का आयोजन किया और इस तरह अमांडा ने दूसरी बार कोडी के साथ ब्याह रचा लिया।
Share this article :

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. WELCOME MEDIA - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger