Home » » एक मच्छर ने रोके थे मुंबई में 20 बम धमाके

एक मच्छर ने रोके थे मुंबई में 20 बम धमाके

Written By Unknown on Saturday, February 8, 2014 | 2:36 PM





mumbai
सुनील मेहरोत्रा, मुंबई
साल 2011 की 13 जुलाई को मुंबई में तीन जगह बम धमाके हुए थे, लेकिन तबाही की तैयारी इससे कहीं बड़ी थी। असल में शहर में 20 जगह धमाके किए जाने थे, लेकिन एक मच्छर की वजह से ये बम धमाके नहीं हो पाए। 13/7 बम धमाकों के मुख्य आरोपी यासीन भटकल ने महाराष्ट्र एटीएस को यह जानकारी दी। यासीन और असादुल्ला को दो दिन पहले एटीएस की टीम दिल्ली से मुंबई लाई है।

13/7 बम ब्लास्ट की जिन लोगों ने साजिश रची , उनमें एक वकास भी था। वकास, यासीन व अन्य आरोपियों की पहले जुलाई में नहीं, बल्कि जून में बम धमाकों की तैयारी थी। इसी दौरान वकास को डेंगू हो गया और इस वजह से वह जेजे अस्पताल में भर्ती हो गया। इस कारण वह बम धमाकों के लिए जरूरी विस्फोटक सामग्री उस महीने मुंबई ला ही नहीं पाया। इंडियन मुजाहिदीन को इसी वजह से धमाकों की तारीख जुलाई महीने के लिए टालनी पड़ी । जुलाई महीने में कई आरोपी किसी वजह से मुंबई आ नहीं पाए। इस वजह से मुंबई में सिर्फ तीन जगहों दादर, ओपेरा हाउस व झवेरी बाजार में बम ब्लास्ट हो पाए। हालांकि इन तीन जगहों पर काफी लोग मारे गए थे।

यासीन व उसके लोगों ने जिन जगहों पर बम धमाके किए, उसके अलावा उन्होंने मुंबई में जिन जगहों की रेकी की, उसमें एटीएस हेड क्वॉर्टर, मुंबई पुलिस मुख्यालय, डीजी ऑफिस, अंधेरी व जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन, मुंबा देवी मंदिर, जुहू बीच, कोलाबा मार्केट, दादर में ईस्ट व वेस्ट दोनों जगह भीड़ भरे इलाके आदि शामिल हैं।

यासीन ने जांच एजेंसियों को बताया कि सभी जगह ब्लास्ट के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल किया गया था। ये प्रेशर कुकर पायधुनी व ग्रांट रोड में दो अलग -अलग दुकानों से लिए गए थे। इन ब्लास्ट के लिए विस्फोटक सामग्री मंगलूर से मंगाई गई थी, जिसे लेने के लिए वकास व तवरेज नामक आरोपी विशेष तौर पर वहां गए थे।

13/7 को दादर में एक जगह बम फटा था, पर दूसरा बम फूल मार्केट में पड़ा मिला था, जो बाद में डिफ्यूज कर दिया गया। यासीन व असादुल्ला ने जांच अधिकारियों को बताया कि फूल मार्केट में दरअसल पुलिस की एक वैन भी उन दिनों नियमित रूप से खड़ी होती थी, जिसमें आठ से दस पुलिस वाले तो बैठे ही रहते थे। पहले प्लान था कि पुलिस की वैन के नीचे बम रख दिया जाएगा, लेकिन जब प्लांटर वहां बम लेकर आए, तो पुलिस की वह वैन किसी काम से बाहर गई हुई थी इसलिए फूल मार्केट में बम छोड़ कर भाग गए थे।

यासीन के अनुसार, दादर में दोनों जगह बम उसने व तहसीन ने रखे थे, जबकि असादुल्ला ने झवेरी बाजार में बम प्लांट किया था। ओपेरा हाउस में बम वकास नामक आरोपी ने रखा था। बम प्लांट के बाद सारे आरोपी भायखला स्थित हबीब मेंशन बिल्डिंग में आ गए थे, जबकि तहसीन मुंबई में कहीं और भाग गया था।
Share this article :

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. WELCOME MEDIA - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger